महान क्रांतिकारी व्लादिमीर लेनिन की 155वीं जयंती पर माकपा ने दी श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Apr 22 2025

लखीसराय : जिला मुख्यालय के पंजाबी मोहल्ला स्थित महामाया रेस्ट हाउस सभागार में मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से महान क्रांतिकारी, विचारक एवं बोल्शेविक क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की 155वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माकपा के जिला सचिव कॉमरेड शंकर राम ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत में पार्टी नेताओं ने लेनिन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने लेनिन को विश्व सर्वहारा वर्ग के संघर्ष का प्रतीक बताते हुए उन्हें महान क्रांतिकारी और दूरदर्शी विचारक बताया।
वक्ताओं ने कहा कि लेनिन ने केवल रूस ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के मजदूर वर्ग को संगठित कर सामंतवाद और पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने बोल्शेविक पार्टी का नाम बदलकर 'कम्युनिस्ट पार्टी' रखने की सलाह दी थी, जो आज वैश्विक क्रांति के विचार को आगे बढ़ा रही है।
नेताओं ने कहा कि वर्तमान समय में जब पूंजीवादी ताकतें मज़दूरों, किसानों और युवाओं पर हमले कर रही हैं, लेनिन के सिद्धांत और संघर्ष और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। समारोह में उपस्थित लोगों ने ‘दुनिया के मजदूरों, एक हो’ का नारा लगाते हुए लेनिन के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला सचिव एवं सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड मोती साव, पूर्व छात्र नेता सुनील कुमार, जिला कमेटी सदस्य मनोज कुमार मेहता, सुधीर यादव, दिनकर कुमार, योगेंद्र यादव, रामदयाल साव और युवा नेता दीपक कुमार वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों के बीच लेनिन के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया और श्रमिक हितों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने की बात कही।