शिक्षा विभाग में करोड़ों के घोटाले मामले में भाकपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाई की मांग

  • Post By Admin on Apr 22 2025
शिक्षा विभाग में करोड़ों के घोटाले मामले में भाकपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाई की मांग

लखीसराय : जिले के शिक्षा विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने सोमवार को लखीसराय जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर त्वरित कार्यवाई की मांग की है। भाकपा ने घोटाले के मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना सह योजना एवं लेखा) संजय कुमार को चिह्नित करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर गिरफ्तारी की मांग की है।

भाकपा नेताओं ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग में योजना निर्माण की संचिकाओं में हेरफेर कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। साथ ही फर्जी मापी पुस्तिका, उपयोगिता प्रमाण पत्र और कार्य आदेश जारी कर करोड़ों रुपए की राशि की निकासी कर गबन किया गया। इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक और संजय कुमार की संलिप्तता बताई गई है।

पार्टी ने आरोप लगाया है कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से जुड़े एक संवेदक "हिमांशु" को बचाने के लिए उसकी संचिका को विभाग से गायब कर दिया गया है और जिलाधिकारी को गलत प्रतिवेदन दिया गया कि ऐसी कोई संचिका है ही नहीं। जबकि, 10 जुलाई 2024 को जारी एक अधिकृत दस्तावेज़ में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 534 योजनाओं की सूची में हिमांशु को 54 कार्यों का आदेश दिया गया था।

सूची में जिन संवेदकों के नाम शामिल हैं, उनमें शंकर (34 योजनाएं), शगुन (36), रूपा (26), कश्यप (51), ए.एके.टी सीओएस (137), हिमांशु (54), मनीष (51), थालसा (11) और शरफराज (4) जैसे कई नाम प्रमुख हैं। भाकपा का कहना है कि इन संवेदकों को बिना काम के ही भुगतान की प्रक्रिया की गई, जिससे भारी आर्थिक अनियमितता हुई है।

भाकपा ने शिक्षा विभाग में जारी इस कथित भ्रष्टाचार को आपराधिक कृत्य करार देते हुए निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की है। साथ ही संजय कुमार को तत्काल पद से हटाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाई नहीं हुई, तो पार्टी जनांदोलन के माध्यम से विरोध तेज करेगी।