गणतंत्र दिवस पर भाकपा-माले ने निकाला तिरंगा मार्च

  • Post By Admin on Jan 27 2025
गणतंत्र दिवस पर भाकपा-माले ने निकाला तिरंगा मार्च

मुजफ्फरपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा मार्च का आयोजन किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। शहर और गांवों में विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन के बाद तिरंगा मार्च निकाला गया। जिसमें संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया।

पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन और प्रस्तावना का पाठ

माले जिला कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री शारदा देवी ने की। इस अवसर पर माले के जिला सचिव कृष्णमोहन, नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, कार्यालय सचिव विजय गुप्ता, पार्टी नगर कमिटी के सदस्य मतलुबूर रहमान, मो. शहनवाज नौशाद, राजकिशोर प्रसाद, अभिनंदन, इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष फहद जमां, खालिद रहमानी, अधिवक्ता ललितेश्वर मिश्र, छात्र संगठन आइसा के दीपक कुमार, नीरज कुमार, मोहम्मद जमां, ऐपवा की पिंकी सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के शफीकुर रहमान, राघवेन्द्र कुमार, अजय कुमार और संस्कृतिकर्मी विनय कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा उपस्थित थे।

तिरंगा मार्च और बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

झंडोत्तोलन के बाद पार्टी कार्यालय से तिरंगा झंडा, संविधान की प्रस्तावना और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के साथ तिरंगा मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान-नहीं सहेगा हिन्दुस्तान”, “संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करो”, “आजादी व लोकतंत्र जिन्दाबाद” जैसे नारे लगाए। मार्च कल्याणी चौक से होते हुए पुरानी गुदरी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तक पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि अर्पित की गई और माल्यार्पण किया गया।

संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प

माले नेताओं ने कहा कि आज का दिन संविधान, आजादी, समानता, भाईचारे और समाजवादी मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार संविधान की प्रस्तावना से पंथनिरपेक्षता और समाजवादी मूल्यों को हटाने का प्रयास कर रही है। ऐसे हमलों का मुकाबला करने के लिए सभी को एकजुट होकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी।

प्रखंड स्तर पर भी किए गए कार्यक्रम आयोजित

भाकपा-माले ने जिले के विभिन्न प्रखंडों, जैसे बोचहां, मुशहरी, गायघाट, बंदरा, सकरा, कुढ़नी, औराई, मीनापुर में भी झंडोत्तोलन और तिरंगा मार्च आयोजित किया।