फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या पर भाकपा-माले ने किया प्रदर्शन 

  • Post By Admin on Jan 23 2025
फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या पर भाकपा-माले ने किया प्रदर्शन 

मुजफ्फरपुर : फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या के बाद भाकपा-माले ने हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही, पार्टी ने इस मामले में पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है। 

भाकपा-माले ने कहा कि हत्या के तीन दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो सके हैं और अब तक कंपनी के किसी भी अधिकारी ने पीड़ित परिवार से मिलने तक की जरूरत नहीं समझी। पार्टी ने इसे कंपनी की आपराधिक लापरवाही बताया और इस मामले में जल्द से जल्द न्याय की मांग की है।

भाकपा-माले ने एक जुलूस निकालने का निर्णय लिया है, जो पार्टी के जिला कार्यालय से शुरू होगा और जिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव करेगा। पार्टी का कहना है कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की जाती, तो यह उनके लिए एक बड़ा आंदोलन बन जाएगा।

बुधवार, 22 जनवरी को खबरा स्थित डिलीवरी गोदाम पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि, “गोदाम में घुसकर प्रकाश मिश्रा की सरेआम हत्या कर दी गई, लेकिन इसके बावजूद कंपनी के अधिकारियों ने अब तक पीड़ित परिवार से मिलने की कोई कोशिश नहीं की। यह कंपनी की अपराधी सोच को दर्शाता है।”

इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष फहद जमा ने फ्लिपकार्ट कंपनी को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस कंपनी में काम कर रहे सैकड़ों श्रमिकों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब गोदाम में हत्या हुई, तब भी कंपनी का कोई भी अधिकारी सामने नहीं आया। जिससे यह साफ होता है कि कंपनी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।

माले नगर कमिटी सदस्य शाहनवाज़ हुसैन उर्फ नौशाद ने कहा कि “365 दिन काम करने वाले इन कर्मचारियों की कोई पहचान नहीं है, न ही उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी है। ये सभी नौजवान फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन कंपनी के पास उनके भविष्य के लिए कोई योजना नहीं है।”

भाकपा-माले ने यह भी कहा कि जो कर्मचारी डिलीवरी का काम करते हैं, वे हर मौसम में बिना किसी सुरक्षा के अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं, लेकिन इनकी मेहनत का कोई मूल्य नहीं है। छात्र संगठन आइसा के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि यह घटना फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के अमानवीय व्यवहार को उजागर करती है।

इस प्रदर्शन में डिलीवरी बॉय शशांक कुमार, प्रेम प्रकाश, राजीव कुमार, किशन कुमार, रतन कुमार, प्रिंस सिंह और अन्य माले कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।