भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती अभियान हेतु काउंसलिंग सत्र हुई आयोजित
- Post By Admin on Jan 23 2025

दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, पटना के तत्वावधान में और अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 21 जनवरी को भारतीय वायु सेना में अग्निवीर (वायु) भर्ती अभियान के लिए काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र संयुक्त श्रम भवन, रामनगर आई.टी.आई के निकट लहेरियासराय, दरभंगा में आयोजित हुआ।
काउंसलिंग सत्र में नियोजन पदाधिकारी, दरभंगा और भारतीय वायुसेना भर्ती केन्द्र बिहटा के पदाधिकारी विंग कमांडर ए. एस. रावत ने उपस्थित नवयुवकों और नवयुवतियों को भारतीय वायु सेना में अग्निवीर (वायु) के माध्यम से कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान, उन्होंने भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लाभ और उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में कुल 25 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिन्होंने भारतीय वायु सेना में अपनी नियुक्ति के लिए काउंसलिंग सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ली। यह आयोजन युवाओं को भारतीय वायु सेना में करियर बनाने के लिए एक अवसर प्रदान करने का था। जिसमें उन्होंने आवेदन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए। नियोजन अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को सेना में सेवाएं देने के लिए प्रेरित करते हैं और उनकी आस्थाओं को मजबूत बनाते हैं।