योजनाओं के वितरण में भेदभाव, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार

  • Post By Admin on Feb 22 2025
योजनाओं के वितरण में भेदभाव, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार

समस्तीपुर : जिला परिषद की सामान्य बैठक आज विद्यापति सभागार, पूसा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित की गई, लेकिन बैठक की शुरुआत होते ही विवाद पैदा हो गया। जिला परिषद के उपाध्यक्ष ठाकुर उदयशंकर ने जिला परिषद अध्यक्ष खुश्बू कुमारी पर योजनाओं के वितरण में भेदभाव करने का आरोप लगाया। इसके बाद, उन्होंने वार्षिक कार्य योजना की सूची को सार्वजनिक करने, बकाया योजनाओं की राशि का तुरंत भुगतान करने, सभी पार्षदों के क्षेत्रों में समान रूप से योजनाओं का संचालन करने और जिला परिषद कर्मियों के बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग की।

हालांकि, इन मुद्दों पर कोई संतोषजनक जवाब न मिलने और विभागीय समीक्षा की शुरुआत होने पर पार्षद रिंकी कुमारी ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने भी सभी क्षेत्रों में योजनाओं का समान रूप से संचालन और बकाया राशि के भुगतान की मांग की और अध्यक्ष से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।

इसके बाद, उपाध्यक्ष ठाकुर उदयशंकर के नेतृत्व में जिला पार्षद अरूण कुमार गुप्ता, अजहर आलम, अरुण कुमार, ममता शर्मा, अमिता कुमारी, मंजू देवी, विभा कुमारी, अंजना कुमारी, धर्मेंद्र पासवान, उर्मिला देवी, रिंकी कुमारी समेत अन्य पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया और बैठक स्थल के बाहर धरना पर बैठ गए।

धरना पर बैठे पार्षदों ने जिला परिषद अध्यक्ष खुश्बू कुमारी के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि अध्यक्ष के निर्णयों के कारण जिले में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। पार्षदों ने जिला अधिकारी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और व्यवधान को दूर करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी न्यायपूर्ण मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में वे जिला परिषद कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे।