सहकारिता विभाग ने शुरू किया नुक्कड़ नाटक और चौपाल अभियान
- Post By Admin on Feb 11 2025

लखीसराय : सहकारिता विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों की योजनाओं की जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक और चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया है। यह गांवों में सरकार की सहकारी योजनाओं को प्रचारित करने और ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इस अभियान की शुरुआत जिला समाहरणालय परिसर से की गई, जहां जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन ने नुक्कड़ नाटक मंडली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सोमवार को बड़हिया प्रखंड के टाल इलाके में पाली, ऐजनी घाट और गिरधरपुर पैक्स में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों की देखरेख प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा की गई।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को सहकारी समितियों की योजनाओं जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण सुविधा, अनुदान योजना, बीज एवं खाद वितरण आदि के बारे में जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक मंडली ने प्रस्तुतियों के जरिए यह बताया कि किस प्रकार सहकारी समितियों से जुड़कर किसान और छोटे व्यवसायी आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों तक सहकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उन्हें सहकारी समितियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। चौपाल के दौरान किसानों को सहकारी ऋण लेने की प्रक्रिया, ब्याज दरों में छूट और अन्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया।
सहकारिता विभाग की योजना है कि इस अभियान को जिले के हर गांव तक पहुंचाया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसान और ग्रामीण इस पहल का लाभ उठा सकें। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में लखीसराय के अन्य प्रखंडों में भी इसी प्रकार के नुक्कड़ नाटक और चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों, ग्रामीण किसानों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी रही।