कांग्रेस ने अडानी पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीएम का पुतला फूंका
- Post By Admin on Nov 25 2024

लखीसराय : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में चितरंजन आश्रम से थाना चौक होते हुए प्रभात चौक तक पैदल मार्च के बाद संपन्न हुआ। प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका की न्यूयॉर्क अदालत ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और उनके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी, घूस और रिश्वतखोरी के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह मोदी सरकार की विफलता है जिसके कारण भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि "जो काम भारत की जांच एजेंसी सेबी को करना चाहिए, वह अमेरिका की एजेंसी ने किया। मोदी और अडानी की मिलीभगत के कारण सेबी चुप है। राहुल गांधी ने हमेशा अडानी की जांच की मांग की, लेकिन प्रधानमंत्री अडानी को बचाने में लगे रहे।"
उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन और अडानी व उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख रूप से उचित यादव, जय किशोर यादव, धीरज कुमार, चंदन कुमार, मधेश्वर सिंह, रामबिलास चौधरी, प्रेम कुमार, भरत राम, ज्ञानगौरव सिंह, मणिकांत पासवान, राजीव सिंह, सोनू कुमार, अजय सिंह, महेंद्र यादव, पंकज वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री का पुतला जलाने और अडानी समूह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ हुआ। कांग्रेस ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन तेज किया जाएगा।