लखीसराय में आतंकी हमले के विरोध में शोक सभा, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Apr 24 2025

लखीसराय : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को समाहरणालय परिसर के मंत्रणा कक्ष में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शोक सभा में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमला न केवल देश की सुरक्षा व्यवस्था पर, बल्कि हमारी अखंडता और स्वतंत्रता पर भी एक कायरतापूर्ण प्रहार है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पूरे देश को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।
सभा में वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद की कड़ी आलोचना करते हुए देश के शहीद जवानों को नमन किया।
जिला प्रशासन की इस पहल को स्थानीय स्तर पर एक सराहनीय कदम माना जा रहा है, जिससे राष्ट्र के प्रति एकजुटता और सम्मान का संदेश गया है।