सड़क दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के बीच मुआवजा वितरित
- Post By Admin on Jan 29 2025

दरभंगा : बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण दरभंगा प्रमंडल द्वारा आज सड़क दुर्घटना (नन हिट एंड रन) से प्रभावित 14 परिवारों के आश्रितों को मुआवजा राशि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार प्रसाद, अध्यक्ष बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने की। मुआवजा राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया गया, जिसमें कुल 1 करोड़ 21 लाख 20 हजार 340 रुपये का भुगतान किया गया।
कुल मुआवजा राशि और प्रभावित परिवारों का विवरण
इस वितरण में जिले के विभिन्न परिवारों को बड़ी राहत दी गई। मुआवजा राशि प्राप्त करने वालों में दरभंगा जिले से:
• रीता अमरकांत चौधरी को 35 लाख रुपये,
• ममता देवी को 14 लाख रुपये,
• श्याम कामती को 8 लाख रुपये,
• अनीता देवी को 5 लाख रुपये,
• राम काशी देवी को 5 लाख रुपये,
• फूलों देवी को 6 लाख रुपये,
• विरेंद्र मंडल को 2.5 लाख रुपये,
• अफसर जहां को 5 लाख 20 हजार 340 रुपये प्रदान किए गए।
मधुबनी जिले से:
• हरे राम मांझी को 5 लाख रुपये,
• प्रकाश वीर भारती को 5 लाख रुपये,
• दयावती देवी को 5 लाख रुपये,
• गजल देवी को 9 लाख 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
समस्तीपुर जिले से:
• सीता देवी को 5 लाख रुपये का चेक दिया गया।
बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के योगदान की सराहना
आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, संयुक्त सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण राजेश कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद और डीएसपी यातायात अवधेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। उन्होंने मुआवजा राशि प्राप्त करने वाले परिवारों को चेक प्रदान किए और न्यायाधिकरण की त्वरित कार्यवाही की सराहना की।