डीएम से मिले आम लोग, सौंपा आवेदन
- Post By Admin on Oct 15 2024

लखीसराय : पैदल राहगीरों के लिए सवारी गाड़ी की सुविधा नहीं रहने से शहर के पुरानी बाजार स्थित चितरंजन रोड में आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके साथ ही इस रोड में दिनों दिन सड़क किनारे अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है।
ऐसा भी कह सकते है कि माॅल खुलने के बाद से आस-पास में फूटपाथी दुकानदारों का जमावड़ा लगा रहता है। फिर भी आवाजाही के लिए इस सड़क पर किसी तरह का वाहन नहीं चलने से परेशानी होती है।
दूसरी ओर, फूटपाथ एवं नाला का तो सड़क किनारे अता-पता तक मालूम नहीं पड़ता है।
ऐसे में इस सम्पर्क सड़क में भी वाहनों के चलने की व्यवस्था को लेकर स्थानीय आमलोगों के शिष्टमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र से मुलाकात की। साथ ही, उन्हें लिखित आवेदन सौंपा, जिसमें मांग करते हुए कहा गया है कि शहर में टोटो ई-रिक्शा की अधिकता के बावजूद भी पुरानी बाजार का चितरंजन रोड वीरान एवं रौनक विहीन-सा है। ऐसे में अगर कुछ टोटो को चिन्हित कर स्टेशन से चितरंजन रोड होते हुए विद्यापीठ चौक तक भेजा जाए तो इस रोड में भी चहल-पहल बढ़ जाएगी। डीएम से मिलने गए शिष्टमंडल में अंजनी कुमार, हरिदरस उर्फ चुन्नू भाई, रंजन कुमार, धर्मराज सिंह, पियुष कुमार झा,पंकज कुमार आदि शामिल रहे।