आयुक्त ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण पर चर्चा

  • Post By Admin on Nov 16 2024
आयुक्त ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण पर चर्चा

लखीसराय : जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने के लिए मुंगेर के आयुक्त संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला प्रशासन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से महिला और पुरुष मतदाताओं के लिंगानुपात में अंतर को लेकर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य करने की बात की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दो विशेष अभियान दिवस 23 और 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अपने समर्थकों को प्रेरित कर मतदाता सूची से वंचित लोगों के नाम जोड़वाने में सहयोग करें। इसके अतिरिक्त 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई जिससे वे सीधे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

आयुक्त ने यह भी बताया कि मृत व्यक्तियों का नाम हटाने के साथ-साथ महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि लिंगानुपात में सुधार हो सके। वर्तमान में जिले के 7 लाख 66 हजार 482 मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 3 लाख 58 हजार 249 है।
बैठक में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों के अलावा बीडीओ, सीओ, और बीएलओ आदि उपस्थित थे।