पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की कटरा शाखा में होली मिलन का रंगारंग आयोजन

  • Post By Admin on Mar 09 2025
पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की कटरा शाखा में होली मिलन का रंगारंग आयोजन

मुजफ्फरपुर: पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की कटरा शाखा द्वारा भूसाही चौक स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद से जुड़े जिला टीम और सभी 13 शाखाओं के सदस्यों ने भाग लिया, जिससे पूरा माहौल रंगों और उत्साह से भर गया। कार्यक्रम का संचालन शाखाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया, जबकि मंच संचालन का दायित्व जिला महासचिव बीरेंद्र कुमार ने संभाला। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिससे वातावरण में एक औपचारिक और प्रेरणादायक भावना जुड़ गई। इसके पश्चात, पिछले वर्ष दिवंगत हुए पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। शाखाध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया और होली के इस पावन अवसर पर पूर्व सैनिकों के बीच सौहार्द और एकजुटता के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सदस्य कृष्णा सिंह, रविंद्र ठाकुर और जिलाध्यक्ष दिनबंधु शाही ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने पूर्व सैनिकों के कल्याण, समाज में उनकी भूमिका और एकजुटता के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद, जिला एवं विभिन्न शाखाओं से आए विशिष्ट सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम और भी गरिमामय बन गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिला, जब पूर्व सैनिकों ने "आज बिरज में होली रे रसिया" और "रंग बरसे" जैसे पारंपरिक होली गीतों पर झूमकर जश्न मनाया। लोकगीतों और चुटीले जोगीरा ने सभी को आनंदित कर दिया, और पूर्व सैनिकों ने पूरे उमंग के साथ गुलाल उड़ाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

समारोह के समापन पर शाखाध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस प्रकार के आयोजनों को भविष्य में और भी भव्य रूप से करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई, जहां सभी ने आत्मीयता के साथ भोजन किया और होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

इस आयोजन में शाखाध्यक्ष अरविंद कुमार, रवींद्र ठाकुर, नंद किशोर ठाकुर, जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही, महासचिव बीरेंद्र कुमार, कृष्णा सिंह, परीक्षण चौधरी, बिशेश्वर सिंह, राम इकबाल शर्मा, रणविजय कुमार, राज किशोर सिंह, संतोष कुमार पाठक, अरुण कुमार, राम पुनीत सिंह, दिनेश कुमार, मुकेश राय, दीप नारायण मिश्रा, पंकज प्रसून, एसके दयाल, एसके सिन्हा, श्री नारायण ठाकुर, सुरेश चौधरी, रामदेव ठाकुर, रामप्रवेश ओझा, महेश्वर ओझा, मोहन सिंह, देवनारायण मिश्रा, गंगा सिंह, शंकर साहनी, रविकांत झा, ललित कुमार यादव, ओम प्रकाश शर्मा, जय किशन राम, राम पुकार सिंह, महेंद्र राय, हरिशंकर शर्मा, रामकुमार और रणधीर कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।