वाराणसी से गरजे सीएम योगी, कहा - नया भारत दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने का रखता है माद्दा

  • Post By Admin on Aug 02 2025
वाराणसी से गरजे सीएम योगी, कहा - नया भारत दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने का रखता है माद्दा

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वाराणसी में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की सैन्य और रणनीतिक क्षमता का प्रतीक बताया। उन्होंने दो टूक कहा, "नया भारत पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाने और दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने का माद्दा रखता है।"

श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सीएम योगी ने उनका भावपूर्ण स्वागत करते हुए कहा, "यह अवसर केवल एक राजनीतिक घटना नहीं, बल्कि एक सशक्त, आत्मनिर्भर और आत्मगौरव से भरे भारत की भावना का उद्घोष है। दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत की शक्ति और संकल्प को महसूस किया है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 51वीं बार काशी आगमन को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में काशी को 51 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं मिली हैं। इनमें 34 हजार करोड़ की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 16 हजार करोड़ की योजनाएं प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और काशी से आत्मिक लगाव का ही परिणाम है कि आज यह नगरी आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम बन चुकी है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को भी मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के करीब 10 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि प्रदान कर किसानों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाया है। उत्तर प्रदेश में 2.30 करोड़ किसान परिवार और काशी के 2.21 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।

सीएम योगी ने दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि "दिव्यांगजनों को अब आशा और आत्मबल के साथ आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। आज हजारों दिव्यांगों को पीएम मोदी के हाथों सहायक उपकरण भी वितरित किए जा रहे हैं।"

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

काशी से सीएम योगी का यह स्पष्ट संदेश था — भारत अब चुप नहीं बैठता, जवाब भी देता है, और विकास की राह पर तेजी से बढ़ता भी है।