सीएम की यात्रा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में,सुरक्षा को लेकर किये गये व्यापक प्रबंध
- Post By Admin on Feb 14 2023

मोतिहारी: अगामी 15 फरवरी को सीएम की समाधान यात्रा की तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीएम दिन के दो बजे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां उनका स्वागत कर सलामी दिया जाएगा। वहां से वह सीधे बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत जायेंगे। जहां मात्र 15 मिनट रूकेंगे। इस दौरान भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। करीब 2.30 बजे वहां से समाहरणालय पहुंचेगे। 2.40 बजे समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागो द्धारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।
जिसके बाद सीएम यही से कोटवा के मच्छरगांवा में सूबे के पहला गोवर्धन प्लांट के साथ ठोस एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, छतौनी में बने डीपीआरसी भवन, सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव में बने जीविका ग्राम संगठन भवन और सदर अस्पताल के ओपीडी भवन का उद्घाटन करेंगे।जिसके बाद सीएम 2.55 बजे समाहरणालय परिसर स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगे। इस दौरान सीएम जिले में लगभग दो घंटे तक रूकेगे। सीएम के सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है।इसके लिए छह डीएसपी व इंस्पेक्टर रैक के अधिकारियो के साथ करीब 450 पुलिस पदाधिकारी व 1500 जवानों को लगाया गया है। सीएम की यात्रा को लेकर 24 घंटे पूर्व जिले से जुड़ी सभी सीमा को सिल किया जायेगा।