उत्तराखंड : चमोली में बादल फटने से 5 लोग लापता, छह घर ध्वस्त
- Post By Admin on Sep 18 2025
.jpg)
चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार देर रात मूसलाधार बारिश के चलते बादल फट गया। इस आपदा में छह मकान बह गए और कम से कम पांच लोग लापता हो गए हैं। घटनास्थल पर मलबे का ढेर जमा हो गया है, जिससे राहत और बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर जुटी हुई हैं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी और अन्य भारी मशीनरी लगाई गई है। अब तक मलबे से दो लोगों को जिंदा निकाला गया है, जबकि खराब मौसम और कठिन परिस्थितियों के बावजूद बचाव अभियान लगातार जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर तीन एम्बुलेंस और एक मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है। वहीं, मौसम विभाग ने चमोली समेत राज्य के अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई परिवार अब भी घरों में फंसे हुए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।
इस बीच, राज्य सरकार ने चमोली सहित देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। 20 सितंबर तक भारी बारिश, भूस्खलन और जनहानि की आशंका जताई गई है।
गौरतलब है कि चार दिन पहले ही देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। उस आपदा में सड़कें, पुल, दुकानें और घर बह गए थे, जबकि टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी गंभीर क्षति पहुंची थी।
चमोली की इस नई आपदा ने राज्य में तबाही के खतरे को और बढ़ा दिया है।