डॉ. रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में स्वच्छता दिवस का आयोजन

  • Post By Admin on Oct 02 2024
डॉ. रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में स्वच्छता दिवस का आयोजन

मुजफ्फरपुर : भारत के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एवं सरकार के निर्देशानुसार, डॉ. रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, मालीघाट, मुजफ्फरपुर में स्वच्छता दिवस का आयोजन मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र झा के मार्गदर्शन में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर, दुर्गा मंदिर, एवं बिहार पुलिस प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस पहल को देखकर स्थानीय लोग भी स्वच्छता कार्य में शामिल हुए। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने समाज में स्वच्छता को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए मिसाल पेश की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने उपस्थित सभी लोगों को समाज और अपने घर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। उन्होंने महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री के स्वच्छता के सपने को साकार करने हेतु सभी से सहयोग की अपील की।