ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाली अष्टघट्टी पोखर मे चला स्वच्छता अभियान, जलकुंभी एवं कचरा को निकालकर किया गया व्यवस्थित
- Post By Admin on Nov 02 2024
लखीसराय : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं l सभी छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर सजगता के कार्य किया जा रहा है l इसी कड़ी में जिला प्रशासन, नगर प्रशासन एवं वार्ड पार्षदों ने छठ घाटों पर कचरा न डालने की अपील स्थानिय लोगों से की l कचरा को लेकर जल प्रदूषण के साथ-साथ मिट्टी भी काली हो रही हैं l शुक्रवार को शहर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक रूप से अति महत्वपूर्ण नया बाजार वार्ड नंबर 24 स्थित अष्टघट्टी पोखर में लगातार 15 दिन तक स्वच्छता अभियान चलाकर जलकुंभी मुक्त किया गया l मौके पर एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार आदि द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर स्वच्छता अभियान को संतोषप्रद बताते हुए तालाब किनारे के लोगों से कचरा न डालने की अपील की गई l इस दौरान मौजूद वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने इस संबंध में बताया कि तालाब के महत्व को देखते हुए मुख्य सभापति अरविंद पासवान, नप ईओ द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जलकुंभी मुक्त कर इसे व्यवस्थित करने का काम किया गया है l लगभग डेढ़ लाख की राशि से दो ढाई सौ मजदूरों द्वारा पुकार पासवान के नेतृत्व में अथक प्रयास कर बिना नाव का सहारा लिए इस कार्य को 15 दिन के अंदर पूरा कर सराहनीय कार्य किया है l इसमें आसपास के गंदा पानी और व्यर्थ सामग्री डाल दिए जाने से इसका जल तो प्रदूषित हो ही गया है l साथ ही मिट्टी भी काली पड़ती जा रही है l नल जल योजना से इसके चारों ओर नल की व्यवस्था एवं घाट निर्माण की स्वीकृति दिलाई जाने की प्रयास जारी है l