वृद्धजनों संग संस्था ने बांटी क्रिसमस की खुशियाँ, स्वास्थ्य जांच व उपचार की सौगात

  • Post By Admin on Dec 25 2025
वृद्धजनों संग संस्था ने बांटी क्रिसमस की खुशियाँ, स्वास्थ्य जांच व उपचार की सौगात

मुजफ्फरपुर : क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर सोशल वर्कर फॉर वूमेन इम्पोर्टेन्ट संस्था की ओर से नगर निगम वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना रहा।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. इरम एवं दंत चिकित्सक डॉ. सैयद सैफ अली ने उपस्थित रहकर सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान जिन वृद्धजनों में आंखों की समस्या पाई गई, उनके लिए संस्था द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन कराने, दवाइयां एवं चश्मा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। वहीं दांतों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित वृद्धजनों का पूरा दंत उपचार भी संस्था की ओर से निःशुल्क कराया जाएगा।

स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ क्रिसमस डे को खास बनाते हुए वृद्धजनों के साथ केक काटकर उत्सव मनाया गया। सभी को पौष्टिक भोजन कराया गया तथा ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए च्यवनप्राश के डिब्बे और तिलकूट वितरित किए गए, ताकि वृद्धजनों का स्वास्थ्य सुदृढ़ रहे।

इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने वृद्धजनों की देखरेख करते हुए उनके साथ समय बिताया। डॉक्टर्स की टीम एवं स्वास्थ्य जांच शिविर से जुड़े प्रफुल्ल कुमार ने भी पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया। शिविर से वृद्धजन काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जांच, उपचार की व्यवस्था और स्नेहपूर्ण व्यवहार ने उन्हें आत्मीय सुख प्रदान किया।

मौके पर संस्था की संयोजक बबली कुमारी, अध्यक्ष रानू गुप्ता, सदस्य प्रीति जिब्राजी, मीडिया प्रभारी सुमिता प्रकाश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। डॉक्टरों की टीम में डॉ. सैयद सैफ अली (दंत चिकित्सक), डॉ. इरम (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं स्वास्थ्यकर्मी प्रफुल्ल कुमार शामिल रहे। नगर निगम वृद्धा आश्रम की पूरी टीम ने भी आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।