कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वलीपुर में मनाया गया बाल दिवस सप्ताह
- Post By Admin on Nov 19 2024

लखीसराय : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप 4 वलीपुर में बाल दिवस सप्ताह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने किया। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बाल अधिकार, बाल विवाह, दहेज प्रथा सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर छात्राओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन सामाजिक प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति योजना के बारे में जानकारी दी और बताया कि लखीसराय जिले में जिला हब कार्यालय महिलाओं और किशोरियों के मुद्दों के समाधान के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने महिला और किशोरी हितों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने की जानकारी दी।
वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि बिना शिक्षा के समाज में सशक्त परिवर्तन नहीं लाया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपनी पढ़ाई को बीच में न छोड़ें और हमेशा शिक्षा की ओर अग्रसर रहें।
इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, एमटीएस राजीव कुमार, छात्राएं डोली रानी, प्रियंका कुमारी, संजना कुमारी, तनीषा कुमारी, कोमल कुमारी, नेहा स्वीटी, प्रीती, पिंकी, निशा, और राधा भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को स्कूली बैग, पानी बोतल, सेनेटरी नेपकिन और स्टडी किट्स वितरित किए गए। इस पहल से छात्राओं को शिक्षा और समाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया।