स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को सिखाई गई मानव सेवा की कला
- Post By Admin on Jan 23 2025

लखीसराय : जिले के नगर परिषद सूर्यगढ़ा स्थित संत मैरी इंग्लिश स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक उपचार और राष्ट्रीय ध्वज व स्काउट-गाइड ध्वज को सही तरीके से बांधने पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह शिविर 26 जनवरी के मद्देनजर आयोजित किया गया है, ताकि बच्चों को देशभक्ति और मानव सेवा की भावना से प्रेरित किया जा सके।
शिविर का नेतृत्व प्रधान गाइड कैप्टन अमृता सिंह ने किया। जबकि सहयोगी अनुराग आनंद ने बच्चों को आकस्मिक घटनाओं और बीमारियों के दौरान त्वरित सहायता प्रदान करने के तरीके सिखाए। अनुराग आनंद ने प्राथमिक उपचार के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह डॉक्टर के आने से पहले दी जाने वाली मदद है। यह किसी की जान बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने चोट, जलन, सिरदर्द और अन्य सामान्य बीमारियों के त्वरित उपचार की जानकारी दी।
शिविर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर टोली ने अपने-अपने समूह के साथ देशभक्ति गीत और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। जिससे उनकी प्रतिभा और कला देखने को मिली। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया और उन्हें खूब सराहना मिली।
विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार ने शिविर के दौरान सभी गतिविधियों का मूल्यांकन किया। विद्यालय के प्रिंसिपल टिजो थॉमस ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों को न केवल शारीरिक रूप से सक्रिय कर रहा है, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बना रहा है।
शिविर में सम्मानित शिक्षक, पत्रकार और साहित्यकार डॉ. विजय विनीत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को बहादुरी, साहस, उदारता और दूसरों की मदद करने जैसे गुण सिखाते हैं। यह शिविर बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस प्रशिक्षण शिविर में चाहत कुमारी का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा। बच्चों ने इस शिविर में प्राथमिक उपचार और मानव सेवा के महत्व को समझा और सीखा कि समाज और देश के लिए उनकी भूमिका कितनी अहम है।
शिविर के आयोजन ने न केवल बच्चों को ज्ञानवर्धक अनुभव दिया, बल्कि उनमें सामाजिक और नैतिक मूल्यों का भी संचार किया। यह शिविर 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर स्काउट-गाइड की भूमिका को और भी प्रभावी बनाएगा।