प्रवासी दिवस पर बच्चों ने लगाए खाद्य स्टॉल, जिलाधिकारी ने चखा व्यंजन

  • Post By Admin on Jan 10 2025
प्रवासी दिवस पर बच्चों ने लगाए खाद्य स्टॉल, जिलाधिकारी ने चखा व्यंजन

लखीसराय : 09 से 11 जनवरी के बीच आयोजित प्रवासी दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय के प्रांगण में मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय के तत्वाधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा “पढ़ाई भी, पोषण भी” कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टॉल लगाए गए। जिसमें न केवल बच्चों को पोषण के महत्व का अहसास हुआ, बल्कि उन्हें उद्यमिता कौशल में भी वृद्धि हुई।

कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न स्कूलों से संबंधित फूड स्टॉल्स लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन स्टॉल्स में प्रमुख व्यंजनों में हाई स्कूल परसांवा रामगढ़ चौक के द्वारा लिट्टी-चोखा, प्राथमिक विद्यालय तहदिया बड़हिया के द्वारा स्वीट कार्न, माध्यमिक विद्यालय फदरपुर बड़हिया के द्वारा इडली-चटनी और हाई स्कूल नया बाजार लखीसराय के द्वारा सब्जी युक्त मैगी शामिल थे।

इसके अलावा मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत रसोइयों द्वारा मालपुआ भी बेचा गया। इस पहल से बच्चों को न केवल स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिला, बल्कि उनका पोषण स्तर भी बढ़ा।

कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में न केवल पोषण के प्रति जागरूकता आई, बल्कि उन्हें उद्यमिता और रचनात्मकता के विकास का भी अवसर मिला। यह कार्यक्रम बच्चों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करता है।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना नीलम राज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इन सभी ने बच्चों की कला और रचनात्मकता की सराहना की और कार्यक्रम की सफलता के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।