हीटवेव से विद्यालय में बेहोश हो रहे बच्चे
- Post By Admin on May 29 2024

लखीसराय : सूर्य की तपिश इतनी बढ़ी हुई है कि मानव क्या जानवर को भी हांफने के लिए विवश कर रखा है। हीटवेव का असर इतना है कि सुबह 8 बजे के बाद से ही तेज धूप असहनीय हो जा रही है, जो कि देर शाम के बाद ही मानवों के अनुकूल हो भी पाता है। बहरहाल ऐसे में कई जगहों से खासकर बच्चों के बेहोश होने की खबर स्कूलों से आ रही है। ऐसा कहा जा सकता है कि लगातार कई दिनों से जारी हीटवेव अब जानलेवा साबित होने लगा है।
जिले के टाल एवं दियारा क्षेत्र की कौन कहे मैदानी भाग में नहरी क्षेत्र होने के बावजूद जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र में स्कूली बच्चों का अध्यापन कार्य में भाग लेना मुश्किल हो गया है। विद्यालयों में हीटवेव के दौरान पठन पाठन कार्य में परेशानी का जायजा लेने पर चौंकाने वाले परिणाम सामने आने लगे। दर्जन भर स्कूली बच्चे ही नहीं अध्यापिका भी हीटवेव यानि कि आग उगलती गर्मी में सुगम साधन के अभाव में मूर्छित हो इलाज कराने में लगे थे। जिनमें दो लड़की उच्च विद्यालय प्रतापपुर की बेहोश हो गई है। वर्ग दशम की आरती कुमारी एवं पिंकी कुमारी को बेहोश होने पर प्राथमिक उपचार के बाद घर पहुंचवा दिया गया। इसके अलावा प्रा. वि. धनामा मुसहरी की शिक्षिका सह प्रभारी निर्मला कुमारी, उ. म. वि. फतेहपुर में वर्ग 6 की साक्षी कुमारी, जूही कुमारी, निशा कुमारी, बिरजू कुमार तथा इसी विद्यालय के वर्ग 5 का हन्नी कुमारी, वर्ग दो की किरण कुमारी, वर्ग प्रथम की मीनाक्षी कुमारी बेहोश हो गई।
इतना ही नहीं म. वि. हलसी के शिक्षक गोरेलाल राम, उ. मा. वि. धीरा की शिक्षिका सानिया प्रवीण भी गर्मी के शिकार हो गए। एनपीएस गौरा के वर्ग 3 की निशा कुमारी, करीना कुमारी, वर्ग 4 की अर्चना कुमारी, म. वि. धीरा में वर्ग 8 के शुभम कुमार, म.वि. प्रेमडीहा हिंदी में वर्ग 4 के शिवम कुमार, रानी कुमारी, आशा कुमारी, पीएस प्रेमडीहा उर्दू में वर्ग 4 के विशानसाह, तब्बसुम खातून, रजिया खातून, रेहान खान, इसहाक अंसारी उ.म.वि. कुमैठा में वर्ग सप्तम की रानी कुमारी भी हीटवेव के शिकार हुए।