बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की समीक्षा
- Post By Admin on May 20 2025

लखीसराय : संभावित बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाओं से निपटने की पूर्व तैयारी को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यभर के जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।
इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बाढ़ या सुखाड़ की चपेट में आने वाले किसी भी व्यक्ति को सहायता से वंचित नहीं रहना चाहिए।
लखीसराय जिले से इस बैठक में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शशि कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा ओम प्रकाश सिंह एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार मौजूद रहे।
बैठक में आपदा की पूर्व तैयारी, राहत सामग्री की उपलब्धता, बाढ़ आश्रय स्थलों की पहचान, जलजमाव वाले इलाकों की सूची, नहरों व तटबंधों की स्थिति तथा संभावित संवेदनशील इलाकों में आवश्यक संसाधन तैनात करने जैसे विषयों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा के दौरान आमजन को भरोसे में लेकर काम करें तथा हर पंचायत स्तर पर निगरानी तंत्र सक्रिय रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।