अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव, अब 8 अगस्त को करेंगे पुनौराधाम का दौरा

  • Post By Admin on Aug 06 2025
अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव, अब 8 अगस्त को करेंगे पुनौराधाम का दौरा

नई दिल्ली/पटना : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बिहार दौरे में बदलाव किया गया है। पहले उनका दौरा 7 अगस्त को तय था, लेकिन अब वे 8 अगस्त को दरभंगा होते हुए पुनौराधाम पहुंचेंगे।

नए कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह अब सीधे सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे माता जानकी मंदिर के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

इससे पहले उनके 7 अगस्त की शाम पटना पहुंचने और भाजपा नेताओं के साथ बैठक करने का कार्यक्रम था। लेकिन अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है और उनका सारा फोकस 8 अगस्त को होने वाले धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम पर केंद्रित हो गया है।

चुनावी दृष्टिकोण से अहम है यह दौरा

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में आयोजित यह कार्यक्रम धार्मिक आस्था के साथ-साथ राजनीतिक संदेश भी देगा। मिथिला क्षेत्र में भाजपा की पकड़ को मजबूत करने के लिहाज से इस दौरे को रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।

पुनौराधाम के विकास पर विशेष ध्यान

बिहार सरकार पहले ही पुनौराधाम के समग्र विकास को लेकर सक्रिय है। नवंबर 2023 में बिहार कैबिनेट ने 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण और 120 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति को मंजूरी दी थी, ताकि माता जानकी मंदिर परिसर के चारों ओर पर्यटकीय आधारभूत संरचनाओं का विकास हो सके।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे “बिहारवासियों के लिए गौरव का विषय” बताते हुए कहा था कि पुनौराधाम में भव्य जानकी मंदिर के निर्माण और संपूर्ण क्षेत्र के विकास का डिजाइन तैयार हो चुका है। इसके लिए एक विशेष ट्रस्ट का गठन भी किया गया है।

बिहार चुनाव की पृष्ठभूमि में अमित शाह का यह दौरा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा एक आयोजन है, बल्कि भाजपा के चुनावी अभियान की दिशा और रणनीति को भी दर्शाता है। पुनौराधाम में उनकी उपस्थिति से भाजपा मिथिला क्षेत्र में मजबूत जनसमर्थन की उम्मीद कर रही है।