चंदवा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, 14 चक्का ट्रक जब्त

  • Post By Admin on Dec 05 2024
चंदवा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, 14 चक्का ट्रक जब्त

लातेहार : चंदवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इंदिरा गांधी चौक के पास एक 14 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार यह शराब लातेहार से रांची ले जाई जा रही थी।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को रोका और जांच के दौरान भूसे की बोरियों के नीचे छुपाकर रखी गई शराब की पेटियों को बरामद किया। ट्रक समेत शराब की पूरी खेप को जब्त कर लिया गया है।

चंदवा थाना प्रभारी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान टीम ने सतर्कता और कुशल रणनीति का पालन किया। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि शराब को बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मामले में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है।