तम्बाकू विक्रेताओं का कटा चालान, वसूला गया जुर्माना
- Post By Admin on Feb 22 2025

लखीसराय : शनिवार को सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद प्रसाद सिन्हा और डीएसपी हेडक्वार्टर के निर्देशानुसार, हालसी थाना पुलिस ने तम्बाकू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कार्यवाई की। यह अभियान मोहद्दीनगर मोर, हलसी ब्लॉक के नजदीक, तरहरी मोर और कैंडी पास क्षेत्रों में चलाया गया। इस कार्यकर्म में NTCP कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार लाल और हालसी थाना के SI रंजीत कुमार, पुलिस बल के साथ शामिल हुए।
इस अभियान में कुल 10 तम्बाकू विक्रेताओं का चालान किया गया। इन पर सिविल सर्जन और पुलिस अधिकारियों की ओर से तम्बाकू से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। इन विक्रेताओं से कुल 1800 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
जिनमें उपेन्द्र कुमार से 200 रुपये, मुनारिक चौधरी से 200 रुपये, मतेश्वर कुमार से 200 रुपये, संजय चौधरी से 200 रुपये, गौतम कुमार से 200 रुपये, सुधीर कुमार से 200 रुपये, कुंदन कुमार से 200 रुपये, अनिल कुमार से 200 रुपये, अजय कुमार से 100 रुपये और ईवीएम रंजीत कुमार से 100 रुपये लिया गया।
इस कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस ने तम्बाकू विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की और तम्बाकू बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि तम्बाकू से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को रोका जा सके।