कैच द रेन परियोजना के अंतर्गत चलाया गया जल संचयन अभियान

  • Post By Admin on Aug 03 2023
कैच द रेन परियोजना के अंतर्गत चलाया गया जल संचयन अभियान

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को जिला के मुन्नी बैंगरी पंचायत, प्रखंड बंदरा में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में  "कैच द रेन" परियोजनांतर्गत "जल संचयन" विषय पर जागरूकता अभियान के तहत "नुक्कड़ नाटक" का आयोजन सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया। सुनील कुमार ने बताया कि जल संचयन के संदेश को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बरसात के पानी को बचाने के साथ-साथ नदी, तालाब, नहर,कुआं को बचाने की बात बताई गई है।

अभिनव युवा क्लब मुन्नी बैंगरी के प्रिंस कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। कैच द रेन अभियान में उपस्थित लोगों को जल संचयन के लिए शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानी, महापुरुषों, सेना के जवानों एवं पुरखा पुरनिया के नाम पर 75 पेड़ और अमृत महोत्सव पार्क बनाने की बात बताई गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के प्रबंधक संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, विजय मांझी उपस्थित थे।