गूगल मैप के भरोसे निर्माणाधीन पुल पर दौड़ी कार, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत
- Post By Admin on Nov 25 2024
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं की सीमा पर शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रामगंगा नदी पर निर्माणाधीन फरीदपुर-बदायूं दातागंज पुल से एक टैक्सी कार नीचे गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना तब हुई जब कार सवार लोग गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे थे। पुल अधूरा था और कार तेज रफ्तार में थी। चालक को समय रहते पुल के खत्म होने का अंदाजा नहीं हुआ जिससे गाड़ी करीब 25 फीट नीचे रामगंगा नदी में गिर गई। हादसे में कार में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा गूगल मैप पर अत्यधिक निर्भरता और स्थानीय जानकारी के अभाव के कारण हुआ। पुल पर किसी प्रकार का चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड न होने से यह दुर्घटना और भी गंभीर हो गई। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है।