सिक्योरिटी कंपनी में जॉब को लेकर बड़हिया मे लगा कैम्प, सभी प्रखंडों में लगेगा दो-दो दिन जॉब कैम्प
- Post By Admin on Oct 24 2024

लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड मुख्यालय गर्व इंटरप्राइजेज कुशल युवा केंद्र परिसर में एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी में जॉब को लेकर गुरुवार को कैंप का आयोजन किया गया।
वही, जिला नियोजनालय के देखरेख में एसआईएस कंपनी चकाई जमुई द्वारा पुनः 26 अक्टूबर शनिवार को प्रखंड कौशल विकास केंद्र में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।
बता दे कि, जिले के सभी प्रखंडों में दो-दो दिन जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिला नियोजन कार्यालय के कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि एवं कंपनी के भर्ती अधिकारी राजीव रंजन भारती के देख-देख में आयोजित कैंप में 10 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त हुआ। जिसमे निर्धारित मापदंड एवं कागजातों की जांच किए जाने के उपरांत चयनित 7 उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए चकाई जमुई बुलाया गया है। इस तरह निर्धारित 24 में शेष पदों के लिए शनिवार को प्रखंड परिसर में कैंप आयोजित किया जायेगा।
कौशल विशेषज्ञ के अनुसार, इस जॉब कैम्प मे अभ्यर्थियों को सुरक्षागार्ड, सुपरवाइजर एवं कैश कस्टोडियन के पद पर कार्य करने का मौका प्रदान किया जा रहा है। बड़हिया के बाद 28 एवं 29 अक्टूबर को पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए पिपरिया प्रखंड कौशल विकास केंद्र में जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जबकि हलसी में एक और दो नवंबर को यह कैंप लगेगा।