जमाबंदी डिजिटाईजेशन हेतु शिविर का आयोजन, 19 फरवरी से शुरू होगा कार्य
- Post By Admin on Feb 20 2025
 
                    
                    
लखीसराय : जिले में राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार के निर्देश पर, भू-अभिलेखों के अद्यतीकरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस और लगान संग्रहण जैसी प्रक्रियाओं को प्राथमिकता दी गई है, ताकि नागरिकों को इन सेवाओं की सुविधा प्राप्त हो सके।
इस परिप्रेक्ष्य में, राज्य सरकार के विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जमाबंदियों को डिजिटाईज्ड और त्रुटिरहित बनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, लखीसराय जिले के अंचल स्तर पर 19 फरवरी से 15 मार्च तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
शिविरों का आयोजन बड़हिया अंचल (हल्का संख्या 9), चानन अंचल (हल्का संख्या 10), हलसी अंचल (हल्का संख्या 10),
लखीसराय अंचल (हल्का संख्या 5), पिपरिया अंचल (हल्का संख्या 8), रामगढ़ चौक अंचल (हल्का संख्या 2) और सूर्यगढ़ा अंचल (हल्का संख्या 8) में किया जाएगा।
इन शिविरों का उद्देश्य संबंधित हल्कों की जमाबंदी पंजी को डिजिटाईज्ड करना और ऑनलाइन जमाबंदी की त्रुटियों को सुधारना है। यह प्रक्रिया सरकार के डिजिटलीकरण और बेहतर सरकारी सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों का हिस्सा है।
शिविरों में अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी और अन्य कर्मचारी समर्पित रूप से काम करेंगे। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथियों पर इन शिविरों का लाभ उठाएं।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
    