अपार आईडी निर्माण कार्य को लेकर जिला स्तर पर कैंप का आयोजन

  • Post By Admin on Jan 24 2025
अपार आईडी निर्माण कार्य को लेकर जिला स्तर पर कैंप का आयोजन

लखीसराय : जिले में 12वीं तक के विद्यार्थियों के अपार आईडी जनरेशन कार्य में विभागीय शिथिलता के कारण जिले की स्थिति नकारात्मक रूप से प्रभावित हुई है। जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सख्ती के बावजूद, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और विद्यालय कर्मियों की लापरवाही के कारण जिले का अपार आईडी जनरेशन कार्य धीरे-धीरे 16वें पायदान से गिरकर 28वें पायदान पर पहुंच चुका है।

यह कार्य अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ था, लेकिन विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन न होने के कारण स्थिति में सुधार नहीं हो सका। अब इसे लेकर एसएसए डीपीओ कुमारी दीप्ति के निर्देश पर जिला मुख्यालय में लगातार तीन दिनों तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में द्वितीय वर्ग से 12वीं तक के उन विद्यार्थियों के आंकड़े अपलोड किए जा रहे हैं। इनकी जानकारी किसी कारणवश यूडायस पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाई थी।

सूचना के अनुसार, राज्य कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यूडायस पोर्टल 24 जनवरी के बाद बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद अपलोडिंग कार्य में और कठिनाई आ सकती है। इस कारण जिला प्रशासन ने इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए यह कैंप आयोजित किया है।

एसएसए के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान के मुताबिक, इस कैंप के माध्यम से सभी विद्यालयों के शिक्षकों को बुलाया गया है। जिनके पास तकनीकी समस्याएं हैं। इन शिक्षकों के साथ उनके कंप्यूटर जानकार भी इस कैंप में हिस्सा ले रहे हैं, ताकि डेटा अपलोडिंग और सुधार कार्य को सुचारु रूप से पूरा किया जा सके। कैंप की शुरुआत बुधवार से उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया बाजार में हुई है और यह शुक्रवार तक जारी रहेगा।

इस कैंप का उद्देश्य जिले के सभी विद्यालयों में अपार आईडी जनरेशन की प्रक्रिया को तेज करना है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन विद्यालयों का 60 प्रतिशत से कम उपलब्धि होगा, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जाएगी। अब तक, यूडायस पोर्टल पर अपडेट किए गए बच्चों में से लगभग 45 प्रतिशत बच्चों के अपार आईडी कार्ड बन पाए हैं।अब इस संख्या को बढ़ाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने कहा कि सभी विद्यालयों को 60 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी।

कैंप में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीएम चंदन कुमार, आईसीटी डीपीएम कुंवर अभिषेक, एमआईएस इंचार्ज मोहम्मद रहमान, बीपीएम चानन अर्चना, रामगढ़ चौक के अमृता, सूर्यगढ़ा के जितेंद्र, हलसी के सौरभ, लखीसराय के अविनाश और पिपरिया प्रखंड के मोहम्मद आदिल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।