कुर्मी एकता रैली में बड़ी भागीदारी का आह्वान

  • Post By Admin on Feb 13 2025
कुर्मी एकता रैली में बड़ी भागीदारी का आह्वान

लखीसराय : अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू पटेल बुधवार को जिले में पहुंचे। वहां उन्होंने समाज के लोगों से आगामी 19 फरवरी को पटना में आयोजित कुर्मी एकता रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। यह रैली मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होगी। जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर एक सामाजिक सम्मेलन भी होगा।

विधायक मंटू पटेल ने कहा कि यह आयोजन राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक सम्मेलन है। जिसका उद्देश्य कुर्मी समाज को संगठित करना है। उन्होंने कहा, "हम पटेल के वंशज हैं, एकता हमारे खून में है। लेकिन विभिन्न उपजातियों और उपवर्गों में बंटकर हम कमजोर हो रहे हैं। शिक्षा, राजनीति, समाज विकास और आर्थिक क्षेत्र में हम कैसे एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं। यही इस कुर्मी एकता रैली का मुख्य उद्देश्य है।"

विधायक ने बताया कि पटेल छात्रावास संस्था के लोगों ने निर्णय लिया कि समाज के विभिन्न उपजातियों और उपवर्गों को एक मंच पर लाकर एकता स्थापित करनी चाहिए। इसी सोच के साथ कुर्मी एकता रैली और सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

विधायक मंटू पटेल ने बिहार सरकार की योजनाओं पर भी अपनी राय रखी। माई बहन योजना को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा कोई पंचायत क्षेत्र नहीं बचा, जहां सड़क, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हुआ हो। ऐसे में माई बहन योजना की कोई जरूरत महसूस नहीं की गई है।

जिले में आयोजित इस बैठक के दौरान समाज के लोगों में आगामी 19 फरवरी को पटना में होने वाली कुर्मी एकता रैली को लेकर उत्साह देखा गया। विधायक मंटू पटेल ने कहा कि इस सम्मेलन में समाज की एकजुटता को मजबूत करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने की अपील की।