नीट पास कर लक्की ने किया गांव सहित जिले का नाम रौशन
- Post By Admin on Jun 06 2024
.jpg)
सूर्यगढ़ा : नगर परिषद सूर्यगढ़ा अंतर्गत जगदीशपुर ग्राम निवासी रामदयाल सिंह के पुत्र लक्की कुमार ने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर अपने प्रथम प्रयास में ही नीट 2024 परीक्षा के परिणाम में 653 अंक से सफलता प्राप्ति कर गांव सहित प्रखंड एवं पूरे जिले का नाम रौशन किया है। उसकी सफलता पर सभी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं। पूरे गांव समाज व जिले का नाम रौशन करने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उसकी सफलता पर बधाई देने वालों में लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक, शिक्षाविद डॉ. विजय विनीत, साहित्यकार प्रो. अंजनी आनन्द, पूर्व प्राचार्य राजेंद्र यादव, चैम्बर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमन कुमार आदि प्रमुख तौर पर शामिल हैं।