पंचायत प्रतिनिधियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
- Post By Admin on Dec 28 2024
 
                    
                    लखीसराय : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), पटना और जिला पंचायती राज कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिले के मुखिया और पंचायत सचिवों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। कार्यशाला का शुभारंभ लखीसराय जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने किया। उन्होंने पंचायत स्तर पर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सरकारी और जनकल्याणकारी योजनाओं में उपयोग होने वाली सामग्री के मानकों का पालन आवश्यक है।
इस प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों को उन वस्तुओं और कच्चे माल के मानकों के बारे में जानकारी देना था, जिनका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और ग्रामीण विकास कार्यों में किया जाता है। कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को मानक सामग्री चयन और उसके उपयोग की प्रक्रिया में जागरूक किया गया। कार्यशाला में एडीएम सुधांश शेखर, जिला जनसंपर्क अधिकारी शशांक कुमार और भारतीय मानक ब्यूरो की मानक संवर्धन टीम के अधिकारी प्रशांत तिवारी और राकेश रंजन ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने मानकों के अनुपालन और गुणवत्ता प्रबंधन के महत्व पर अपने विचार साझा किए।