बढ़ते अपराध और जनसमस्याओं के खिलाफ बसपा का एक दिवसीय धरना व भूख हड़ताल
- Post By Admin on Feb 21 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : बिहार में लगातार बढ़ते अपराध और प्रशासनिक लापरवाही के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना और भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। प्रदेश महासचिव डॉ. विजयेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को उजागर करना और बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ सरकार और प्रशासन की कुंभकर्णी नींद को तोड़ना है।
डॉ. कुमार ने कहा कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शराब और ड्रग्स माफिया खुलेआम सक्रिय हैं, जिससे सुदूर गांवों तक नशे का कारोबार फैल चुका है। उन्होंने हाल ही में मुजफ्फरपुर में हुई हत्याओं का जिक्र करते हुए बताया कि प्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि कलवारी निवासी शिवम झा की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस हिरासत में मौत हो गई। वहीं, शिव शंकर झा की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उन्होंने पारू में रूपा की जघन्य हत्या और यशी-खुशी के अपहरण की घटनाओं का हवाला देते हुए प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
बसपा महासचिव ने कहा कि दिव्यांगों और वृद्धजनों को पेंशन नहीं मिल रही, शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में धांधली हो रही है और विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र अनियमित हैं। उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में देरी पर उठे दोहरे मापदंडों पर भी सवाल उठाया, जहां छात्रों को 1 मिनट की देरी पर परीक्षा से वंचित किया जाता है, लेकिन यूपी से ट्रेन लेट होने पर परीक्षा 3 घंटे तक रोकी जाती है।
स्मार्ट सिटी योजना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में शहर की हालत बदतर हो गई है। बार-बार सड़कों को तोड़कर पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिससे जनता को भारी परेशानी हो रही है। स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी और मनमाने बिजली बिल की वसूली की शिकायतें भी बढ़ रही हैं।
इसके अलावा, बसपा ने कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा पार्टी प्रमुख कु. मायावती पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। बसपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार अपराध नियंत्रण और जनसमस्याओं के समाधान में विफल रहती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।