बसपा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कल
- Post By Admin on Feb 17 2025

लखीसराय : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। जहां एक ओर राजग गठबंधन द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी मंगलवार को जिले में अपना जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने जा रही है।
बसपा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि यह एक दिवसीय सम्मेलन सूर्यगढ़ा प्रखंड के नवाबगंज में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव मुख्य अतिथि के रूप में और पूर्व प्रदेश प्रभारी बलिराम प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस सम्मेलन में लगभग 500 कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। पिछले एक सप्ताह से जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने का काम जारी है ताकि सम्मेलन को सफल बनाया जा सके। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संवाद और विचारों का आदान-प्रदान होने की उम्मीद जताई जा रही है, जो आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति को और मजबूती प्रदान करेगा।