अंबेडकर जयंती पर बसपा ने किया भव्य समारोह का आयोजन, बाबा साहब के विचारों को अपनाने का लिया संकल्प
- Post By Admin on Apr 14 2025
.jpg)
लखीसराय : संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार महादलित टोला, वार्ड संख्या-13, संतर मोहल्ला में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिला इकाई ने की, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अशोक दास उपस्थित रहे। दोनों वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष, सामाजिक न्याय की लड़ाई और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के बसपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह में बसपा जिला अध्यक्ष रविंद्र दास, जिला महासचिव अनिल बौद्ध, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश कुमार, पार्टी नेता केदार प्रसाद, बालेश्वर दास, रंजीत दास, वीरेंद्र पासवान, कुंदन दास, विजय कुमार, रजनीश कुमार, राजो दास समेत कई अन्य प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे।
समारोह का मुख्य उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक समानता, स्वतंत्रता और बंधुता के सपनों को साकार करना रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे संविधान मूल्यों की रक्षा करते हुए डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।