भाई बना भाई का दुश्मन, दे रहा जान से मारने की धमकी, आवेदन दर्ज
- Post By Admin on Feb 17 2025
लखीसराय : एक चौंकाने वाली घटना में छोटे भाई अजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि उसका बड़ा भाई अमित कुमार, जो स्वर्गीय पिता की नौकरी अनुकंपा के आधार पर निभा रहा है, उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह मामला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के कार्यानंद नगर बिजली ऑफिस के पास का है।
अजीत कुमार ने एक आवेदन के माध्यम से वरीय अधिकारियों से अपनी जान और माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनके अनुसार, बड़े भाई अमित कुमार ने पिता की पेंशन और अन्य वित्तीय लाभ की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली, जिससे छोटे भाई ने विरोध किया। इसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी और अपनी मां को भी जबरन अपने कब्जे में कर लिया है।
अजीत कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि उनका बड़ा भाई अवैध हथियार रखता है और एक बार छोटे भाई पर गोली चला कर उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई। यह मामला गंभीर हो गया है और अजीत कुमार ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।