बिहार शिक्षक आंदोलन के स्तंभ ब्रजनंदन शर्मा का निधन, शिक्षक समाज में शोक

  • Post By Admin on Jan 04 2026
बिहार शिक्षक आंदोलन के स्तंभ ब्रजनंदन शर्मा का निधन, शिक्षक समाज में शोक

मुजफ्फरपुर : बिहार के शिक्षक आंदोलन को नई दिशा देने वाले, संघर्षशील नेतृत्व के प्रतीक और बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के माननीय अध्यक्ष श्रद्धेय ब्रजनंदन शर्मा जी के निधन से शिक्षक समाज में गहरा शोक व्याप्त है। उनके निधन को शिक्षा जगत और शिक्षक संगठनों के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है।

दिवंगत ब्रजनंदन शर्मा जी ने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा, उनके सम्मान और संगठन को मजबूत करने में समर्पित कर दिया। उनके नेतृत्व में शिक्षक आंदोलन को मजबूती मिली और संगठन ने नई ऊंचाइयों को छुआ। वे एक कुशल संगठनकर्ता के साथ-साथ संवेदनशील समाजसेवी और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में भी व्यापक रूप से सम्मानित थे।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ बोचहां के अध्यक्ष एवं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, मुजफ्फरपुर के उप प्रधान सचिव शशि सिद्धेश्वर कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धेय ब्रजनंदन शर्मा जी का जाना शिक्षक समाज के लिए एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा का संघर्ष, समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा सदैव शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।

शशि सिद्धेश्वर कुमार ने दिवंगत नेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिवार ने भी जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाया है। उनके सुपुत्र श्री अरुण शर्मा (पूर्व सांसद) और श्री अनिल शर्मा (पूर्व विधायक) सहित वर्तमान में उनके पोत्र के विधायक के रूप में जनसेवा में सक्रिय रहना, इस परंपरा का प्रमाण है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।