ब्राह्मण विकास मोर्चा के द्वारा उठाया गया सरहानीय कदम
- Post By Admin on Apr 29 2018
.jpg)
शिवहर: ब्राह्मण विकास मोर्चा के अध्यक्ष पहलाद पांडेय के द्वारा धर्मपुर के एक अनाथ बच्चे हिमांशु से मिलकर पढ़ाई के सामग्री के साथ आर्थिक मदद व पढ़ाई के सारे खर्च उठाने का आश्वासन दिया । इसके पूर्व में भी हिमांशु के मदद के लिए आगे आए थे इसकी ख़बर भी अखबारों में प्रकाशित हुई थी लेकिन इस अनाथ बच्चे के मदद की बात केवल पेपर तक ही रह गई । हिमांशु उपाध्याय पांचवी कक्षा का छात्र होते हुए भी संस्कृत में मंत्रोच्चारण इस कदर करता है कि अच्छे अच्छे लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है । हिमांशु जिले के पिपराही प्रखंड स्थित देकुली धर्मपुर गांव का रहने वाला है । अपने माता -पिता के स्वर्गवास के बाद हिमांशु उसी ग्राम में स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर के द्वार पर प्रत्येक रविवार को स्थानीय लोगों का पूजा-पाठ करा कर अपनी जीवन चला रहा है । उसी से अर्जित आय से हिमांशु अपनी पढ़ाई भी पूरी करता है । खैर अब ब्राह्मण विकास मंच के द्वारा उठाएं गए कदम से हिमांशु का भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा ।