त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की धमाकेदार जीत
- Post By Admin on Jan 22 2025

मुजफ्फरपुर : त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू में चल रहे अंतरराष्ट्रीय अंतर-विश्वविद्यालय 'जय नेपाल टी-20 मेंस कप 2025' में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने अपनी पहली जीत धमाकेदार अंदाज में दर्ज की। बिहार विश्वविद्यालय ने राजर्षि जनक विश्वविद्यालय, नेपाल को 178 रन से हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए।
राजर्षि जनक विश्वविद्यालय, नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। चंद्र प्रकाश ने 49 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली। आदर्श कुमार ने 18 गेंदों पर 32 रन, सचिन कुमार ने 17 गेंदों पर 25 रन और विशाल राज ने 17 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूत किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजर्षि जनक विश्वविद्यालय की टीम 11.4 ओवर में मात्र 34 रन पर सिमट गई। बिहार विश्वविद्यालय के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहन ने 2.4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। विशाल राज ने 3 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इमरान हाशमी ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए और आदिल ने 3 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए विशाल राज को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।
बिहार विश्वविद्यालय का अगला मुकाबला 26 जनवरी को सुबह 9 बजे बांग्लादेश के खिलाफ होगा। यह मैच निर्णायक होगा क्योंकि इसमें जीतने पर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।
इस अभूतपूर्व जीत पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय, खेल सलाहकार संजय सिन्हा, विश्वविद्यालय खेल परिषद सचिव डॉ. कांतेश कुमार, समन्वयक महेंद्र प्रसाद, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के सचिव मनीष कुमार, प्राचार्य व प्रशिक्षण शिविर संयोजक डॉ. शक्तिवान सिंह और समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों, कोच रंजन कुमार और मैनेजर सनी श्रीवास्तव को बधाई दी। इस जीत ने विश्वविद्यालय ही नहीं देश का भी नाम रोशन किया है।