आउटर सिग्नल के निकट रेलवे ट्रैक से मिला युवक का शव
- Post By Admin on Jan 11 2025

लखीसराय : बीते शुक्रवार को किऊल-मोकामा रेलखंड के लखीसराय स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान किऊल स्टेशन के चीफ सिग्नल इंजीनियर विजय कुमार के 16 वर्षीय बेटे अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।
अभिषेक लखीसराय डीएवी स्कूल में दसवीं का छात्र था। वहीं, शुक्रवार को उसका एक्जाम था। मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया कि सुबह जब घर में अभिषेक का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने सहकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद रेल पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली।
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और शव की पहचान में जुटी। जैसे ही शव की पहचान अभिषेक के रूप में हुई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और शव के मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।