किउल नदी में पलटी एक दर्जन पशुपालकों से भरी नाव, दो महिला लापता
- Post By Admin on Oct 25 2024

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्र टोला स्थित किऊल नदी में नाव पलटने से दो लोग लापता हैं। जिनमें बुलबुल महतो तथा उदित महतो की पत्नी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि आठ से दस लोग नाव पर सवार होकर पशु चारा लाने नदी के पार दियारा जा रहे थे। इस बीच 'दाना' तूफान से उठी तेज हवा के कारण नाव पलट जाने से ये बड़ा हादसा हुआ। जिसकी सूचना मिलने के बाद सूर्यगढ़ा सीओ, मेदनीचौकी थाना पुलिस समेत कई लोग मौके पर पहुंचे हैं।
फिलहाल स्थानीय गोताखोर के द्वारा लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। वही मुंगेर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
इस संबंध में सूर्यगढ़ा अंचल के अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि, नाव पलटने से दो लोगों के लापता रहने की सूचना है। एसडीआरएफ की टीम पहुंचने ही वाली है। स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया जा रहा है।
आपको बता दे कि, नाव पलटने से पांच लोग नदी में डूबे थे, जिनमें सें तीन लोग बच गए। जबकि दो लापता है। हादसे से बचे एक महिला को ईलाज के लिए स्थानीय सूर्यगढ़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जो कि कंपनी महतो की पत्नी है।