बगहा में गंडक नदी में नाव पलटी, कई लापता, मचा कोहराम

  • Post By Admin on Nov 14 2024
बगहा में गंडक नदी में नाव पलटी, कई लापता, मचा कोहराम

बेतिया : जिले के बगहा में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां गंडक नदी में नाव पलट गई. नाव पर कई लोग सवार थे जो गंडक नदी पार कर खेती-किसानी के लिए दियारा जा रहे थे, इसी क्रम में गंडक नदी में घने कोहरा के कारण पुराने पुल से नाव टकराकर अचानक पलट गई. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. नदी में डूबे लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.यह हृदयविदारक घटना बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर स्थित नारायणपुर घाट के समीप की बताई जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. नाव पलटते ही चीख पुकार मच गयी, स्थानीय लोग और गोताखोर की मदद से डूबे लोगों की तालाश शुरू कर दी गई है. 

एसडीआरएफ की टीम कर रही गंडक में लापता लोगों की तलाश

सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर लापता लोगों की तालाश में जुट गई है, जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचकर मदद में जुटी है.बताया जाता है कि सभी लोग नाव पर सवार होकर गंडक नदी पार कर दियारा क्षेत्र में खेती-बाड़ी के काम से जा रहे थे. इसी बीच अचानक गंडक की तेज धार में नाव अनियंत्रित होकर पुराने पुल के पाया से टकरा गई, इसके बाद हादसा हुआ. इस नाव हादसे डूबे लोगों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी.