चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, सप्त क्रांति एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

  • Post By Admin on Mar 18 2025
चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, सप्त क्रांति एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

बेतिया : सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12558) में सफर के दौरान एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को ट्रेन के एस-3 कोच में 58 नंबर बर्थ पर बैठी ढाका निवासी 29 वर्षीय सलमुन नेशा ने बेतिया स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद अपनी पांचवीं संतान को जन्म दिया। नवजात बच्ची के जन्म की सूचना मिलते ही मोतीहारी स्टेशन प्रशासन हरकत में आ गया।  

स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने तुरंत सदर अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर के.के. दुबे से संपर्क कर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। जैसे ही ट्रेन मोतीहारी स्टेशन पहुंची, रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम, कोचिंग अधीक्षक संजय सिंह, कांटा वाला रामनाथ राम और स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार स्वयं कोच में पहुंचे और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित उतारकर सदर अस्पताल भेजा।  

अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकीय जांच के बाद दोनों को स्वस्थ पाते हुए घर भेज दिया गया। सलमुन नेशा को पहले से तीन बेटे और एक बेटी है, नवजात बच्ची उनकी पांचवीं संतान है। रेलवे प्रशासन की तत्परता और मदद के लिए परिजनों ने आभार जताया।