चंपारण की धरती से पीएम मोदी की हुंकार : नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार
- Post By Admin on Nov 08 2025
बेतिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया में अपनी आखिरी चुनावी रैली करते हुए कहा कि बिहार की जनता खुद एनडीए की जीत की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि “चंपारण सत्याग्रह की भूमि से विकसित बिहार का नया संकल्प लिया जा रहा है।”
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने इस चुनाव अभियान की शुरुआत ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली से की थी और अब चंपारण की भूमि से इसे समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह चुनाव एनडीए का कोई नेता नहीं, बल्कि बिहार की जनता लड़ रही है। हर रैली में जनता का जोश पिछले रिकॉर्ड तोड़ रहा था।”
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि “जंगलराज वालों ने सत्याग्रह की भूमि को लठैतों और डकैतों का अड्डा बना दिया था। उस समय हत्याकांड, अपहरण और बहन-बेटियों के लिए भय का माहौल था। अब बिहार को फिर से उस दौर में नहीं लौटने देना है।”
उन्होंने जनता से अपील की कि “अब बिहार को कट्टे और रंगदारी के राज से नहीं, सुशासन और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाना है।” पीएम मोदी ने कहा, “नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने सामाजिक न्याय की परिभाषा दी है और अब वह विकसित भारत का उदाहरण बनने जा रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि “जनता ने शांति और सुशासन का अनुभव किया है, और यही आगे भी बनाए रखना होगा।”