पुलिस सप्ताह समापन पर डीएम-एसपी समेत 17 ने किया रक्तदान

  • Post By Admin on Feb 27 2025
पुलिस सप्ताह समापन पर डीएम-एसपी समेत 17 ने किया रक्तदान

लखीसराय : पुलिस सप्ताह के समापन के अवसर पर गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित स्वास्थ्य केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर समेत कुल 17 प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।

डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस सप्ताह का आयोजन आम जनता और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से किया जाता है। इस दौरान कई जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। रक्तदान शिविर का उद्देश्य दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थितियों में जरूरतमंदों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।

इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. बी.पी. सिन्हा और जिला ब्लड बैंक के पर्यवेक्षक डॉ. जे.के. लाल ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। सिविल सर्जन ने बताया कि रक्तदान करने वालों में प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर, सार्जेंट मेजर जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, रंजन कुमार, चितरंजन कुमार, रिंकी कुमारी, अशोक कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, रामबचन दास, दुखी राम, निर्मल कुमार मंडल, अरविंद कुमार, सितेश मिश्रा और शंकर दयाल शामिल रहे।

इस स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के जरिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने आम जनता को भी मानवता की सेवा में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।