प्रखंड विकास पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 12 2024
प्रखंड विकास पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गया : बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए फतेहपुर प्रखंड के विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राहुल कुमार रंजन को 70,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बीते बुधवार को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, सदर, गया से हुई।

इस गिरफ्तारी के संदर्भ में परिवादी सह फतेहपुर प्रखंड के वर्तमान उप प्रमुख रंधीर कुमार ने बीते 20 नवंबर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके मुताबिक राहुल कुमार रंजन ने षष्टम् राज्य वित्त आयोग के तहत पंचायत समिति विकास योजना के लिए चयनित योजनाओं को ऑनलाइन चढ़ाने के बदले रिश्वत की मांग की थी।

निगरानी ब्यूरो ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया। जिसके बाद यह पाया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल रंजन और उनके कार्यालय के कर्मचारी नीतीश ने कुल 70,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस आधार पर एक धावादल का गठन किया गया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए निगरानी ब्यूरो कार्यालय लाया गया और अब उन्हें पटना में निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले की जांच जारी है।

रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय समय में टॉल फ्री नम्बर 0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, फी नं०: 2999752, दूरभाष नं०: 0612-2215344 और मोबाइल नं०: 7765953261 पर की जा सकती है।

निगरानी ब्यूरो ने इस कार्रवाई को लेकर संदेश दिया कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी कड़ी मुहिम जारी रहेगी और ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।