विश्व चिन्तन दिवस के रूप में मनाई गई स्काउट और गाइड के संस्थापक की जयंती

  • Post By Admin on Feb 22 2025
विश्व चिन्तन दिवस के रूप में मनाई गई स्काउट और गाइड के संस्थापक की जयंती

लखीसराय : शनिवार को भारत स्काउट-गाइड जिला शाखा लखीसराय द्वारा स्काउट और गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल की जयंती “विश्व चिन्तन दिवस” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्काउट और गाइड जिला लखीसराय के जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार और गाइड डीओसी वंदना कुमारी ने संस्थापकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह के दौरान, लखीसराय जिला अधिकारी कार्यालय में मुख्य संरक्षक भारत स्काउट और गाइड जिला लखीसराय सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र को स्काउट और गाइड के जन्मदाता लॉर्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल के तैल चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किए गए। जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में स्काउट-गाइड की भूमिका को महत्व देते हुए कहा कि यह संस्था विद्यार्थियों को संस्कारित करने का कार्य करती है और अनुशासन, सेवाभावना और उत्तरदायित्व का पालन सिखाती है।

उन्होंने बताया कि 22 फरवरी 1857 को लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्म हुआ था और उन्होंने मात्र 20 बच्चों के साथ स्काउटिंग की शुरुआत की थी। आज यह संस्था 216 देशों में कार्य कर रही है। उन्होंने स्काउट-गाइड की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह बच्चों को कम सुविधाओं में और कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाती है, साथ ही साथ देश सेवा, भाईचारा और विश्व बंधुत्व बनाए रखने की प्रेरणा देती है।

जिला स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “वन्स ए स्काउट, आलवेज स्काउट” अर्थात यदि एक बार स्काउटिंग का बीज किसी बच्चे में रोपित किया जाए, तो वह जीवनभर स्काउट बना रहता है। स्काउटिंग सभी धर्मों के प्रति श्रद्धा और युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड और एन.सी.सी जैसे प्रशिक्षण युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति स्काउट वर्ष 2008 वैच सह एडवांस स्काउट मास्टर श्रीकांत कुमार, लखीसराय जिला स्काउट प्रशिक्षक राष्ट्रपति स्काउट पंकज कुमार, बलराम कुमार, आदित्य रंजन झा, कब मास्टर अनुराग आनंद सहित कई अन्य स्काउट और गाइड ने संस्थापक के बताए रास्तों पर चलने की बात की।

इस अवसर पर विनिता भारती, नैना भारती, राजनंदिनी, अनुष्का, निशा, स्वाती, लाली, छोटी, अभिलाष कुमार, निशांत, अनुराग, आयुष, नीतीश, जीतू समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।